शातिर नकबजन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
सवीना थाना क्षेत्र में सूने मकान में लगातार हो रही चोरियों के मामले में सवीना थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र के तितरड़ी में रहने वाली कविता शर्मा स्थित अपना इलाज करवाने हॉस्पिटल गई। तभी सूने मकान को देखकर शातिर चोर ने लाखों रुपए की नगदी और सोने के जेवर ऊपर हाथ साफ कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सवीना पुलिस ने इस मामले में कन्हैया लाल खटीक उर्फ बाडिया को लाल मगरी इलाके से गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इस कार्रवाई में सवीना थानाधिकारी दलपत सिंह, एएसआई सीताराम, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, राजेंद्र ,कांस्टेबल राजेश कुमार, भगवतीलाल , किशोर और रमेश की विशेष भूमिका रही।