शराब की दुकान को हटाने को लेकर दिया उपखंड अधिकारी मांगरोल को ज्ञापन
माली समाज मांगरोल बमोरी रोड पर पहले से ही एक आबकारी विभाग का ठेका होने के बावजूद एक और नया ठेका खोला जा रहा है जिस को बंद करवाने के लिए एसडीएम महोदय को लिखित में ज्ञापन दिया इस अवसर पर अशोक मारवाड़ी बृजमोहन सुमन सूरजमल सुमन शिव प्रकाश सुमन महावीर सुमन महेंद्र सुमन देवेंद्र सुमन विष्णु सुमन ललित सुमन सुरेंदर सुमन आदि समाज के व्यक्ति मौजूद रहे