बारा सीसवाली मार्ग स्थित बोरेडी शनिधाम पर शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। गर्मी के मौसम के बावजूद जिले भर से भी सैकडे की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि तडक़े पाच बजे से दर्शन के लिए कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर के बाहर कई लोगों तथा संगठनों की ओर से भंडारे लगा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शनिधाम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी व युवा व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।मंदिर में शनिदेव की पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए तडक़े पाच बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह सात बजे बाद तो भक्तों की लम्बी कतारें लग गईं। काफी इन्ताजर के बाद श्रद्धालु दर्शन लाभ उठा पाए। इसके बाद दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही का दौर बना रहा। यहां पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने केशदान के तहत मुंडन कराया, तो कोई जूते-चप्पल यहीं छोड़ गया। मंदिर परिसर के बाहर बारां-सीसवाली मार्ग तक पूजा सामग्री व खाने-पीने की सामग्री की दुकानें लगने से मेले जैसे माहौल रहा भीड को नियंत्रित करने व यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना भी शनिधाम पर मौजूद रहे।