लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
आज हिन्दू अखाडा समिति की एक आवश्यक बैठक सभी अखाड़ा एंव समाजो के पदाधिकारी के साथ श्री विष्णु व्यायाम शाला मे जल जुलनी एकादशी पर निकलने वाले डोल शोभायात्रा को लेकर हुई जिसमे सभी उपस्थित समाजो के पदाधिकारी एंव अखाड़ा संचालको ने अपने विचार रख देव विमान यात्रा को बहुत ही आकर्षक और भव्य बनाने के सुझाव दिए l जिसके तहत शोभायात्रा के पुरे मार्ग की सजावट कर शहर को सुन्दर स्वरूप बनाना l प्रत्येक अखाड़ा और विमान के साथ हिन्दू अखाड़ा समिति के कार्यकर्ता की अनुशासन पूर्ण सहभागिता यह सुनिश्चित करेगी की सभी विमान समय पर मेला डोल तालाब पर पहुँचे ताकि समय पर जलवा पूजन का सामूहिक धार्मिक मुख्य कार्य सम्पन्न हो l इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की इस बार समिति के सभी कार्यकर्त्ता ड्रेस कोड में होंगे जो पूरी तरह व्यवस्था में अपना सारा सहयोग रखेंगे l हर चौराहे पर भव्य सजावट मार्ग सजावट के साथ साथ छोटे चौराहे से पुरे डोल यात्रा मार्ग का लाइव कंट्रोल और कमएंट्री होंगी, चुंकि 60 से 70 देव विमानो के निकलते शहर में इतने बेड बाजे ना होने से भक्ति माय माहौल बना रहे,के लिए अन्य विकल्प पर भी चर्चा हुई जिसमे भजन मंडलिया, मिनी डीजे सिस्टम पर भी सहमति बनी l
विष्णु व्यायाम शाला पर शुरू हुई मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व समिति अध्यक्ष ओम शर्मा व विशिष्ट अथिति मोहन उस्ताद, जयपाल उस्ताद रहे l समिति पदाधिकारी प्रदीप जैन पिछले दो वर्षों मे विशेष परिस्थितियों में भी हिंदुओं का समिति द्वारा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में सनातन धर्म की पालना करते हुए जलवा पूजन के कार्यक्रम को संपन्न किया l इसके लिए सभी समाजो एवं अखाड़ों के अध्यक्षों ने समिति को शुभकामनाएं देते हुए वादा किया कि एक दूसरे का सहयोग करते हुए सनातन धर्म की परंपराओं को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे l सहभागिता निभाते हुये सभी समाजो एंव अखाडो से करीब पचास से अधिक प्रतिनिधि दिनेश सोनी, मुकुट उस्ताद, ओम उस्ताद, मोहन उस्ताद, प्रेम भारद्वाज, भुवनेश सोनी, महावीर माथोडिया,राजेंद्र तिवारी, गोविंद शर्मा, केसरी चंद पंकज बृजेश गौतम रामेश्वर प्रसाद सैनी कैलाश चंद सुमन बाबू लाल सुमन,केसरी चंद राजेंद्र कुमार लश्करी, रमेश चंद्र यादव, कृष्ण कुमार नायक, मोहन लाल प्रजापति, प्रमोद शर्मा, छोटू लाल सेन, आनंद शाक्यवाल, नारायण डागोरिया रिया आदि ने भाग लिया l अंत मे समिति महामंत्री बलवंत सिंह ने धन्यवाद के साथ मीटिंग समापन की घोषणा की l