Spread the love

वोल्टेज डाउन होने से कृष्णा कॉलोनी के निवासी परेशान

 

छीपाबड़ौद । कृष्णा कॉलोनी के लोग बार-बार वोल्टेज लो होने से परेशान हैं। लोगों के घरों के टीवी, फ्री, वाशिंग मशीन जैसे बिजली के उपकरण नहीं चल पा रहें हैं।

 

आवाज़ पत्रिका के प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल ने कनिष्ठ अभियंता जेवीवीएनएल (Junior engineer) राहुल यादव से जानकारी ली जिसमे यादव ने बताया है की इसके समाधान के लिए प्रपोजल तैयार कर दिया गया ।

 

हालाकि कॉलोनी वासी इस समस्या के समाधान हेतू प्रशासन गांवो के संग अभियान में ज्ञापन भी दे चुके हैं ।