वैष्णव बैरागी समाज के सम्भागीय चुनाव (कोटा) में विजय होने पर रामबाबू जी वैष्णव का भव्य स्वागत सम्मान । 

महैश वैष्णव हरनावदी जागीर वाले बने सम्भागीय उपाध्यक्ष 

छीपाबड़ौद ।

 

छीपाबड़ौद उपखण्ड क्षेत्र के हरनावदी जागीर में

वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति छीपाबडोद का सम्मान समारोह आयोजित । वैष्णव ब्राह्मण सेवा संस्था कोटा संभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम बाबू वैष्णव का छीपाबडौद आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के वैष्णव बैरागी सेवा समिति छीपाबड़ौद के बैनर तले पगड़ी बांध कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । वही महैश वैष्णव हरनावदी जागीर वालों को सम्भागीय उपाध्यक्ष बनाया गया।

इस दौरान सम्भाग अध्यक्ष राम बाबू वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज विकास व समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने का हर संभव प्रयास करूंगा। डोली भूमि समाज की बहुत बड़ी विपदा है उसके लिये में पूरे सम्भाग में पुजारियों के हित लिए लड़ूंगा । वही समर्थन देने के लिए समाज का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में देवकिशन महंत गदोलीया ,ओम बिछालस, रामराज अटरू , भंवरलाल बाण गंगा ,गिरिराज ननावता,

हैमन्त ताराचंद अटरू राधैश्याम बडोरा सिताराम गदोलिया भरत मेरमा भेरूलाल , नन्दलाल, छितरलाल छबड़ा,जगदीश वैष्णव आदि समाज बन्धुओं का वैष्णव समाज छीपाबडोद ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रेम वैष्णव द्वारका दास अधैर बाग, हरिबल्लभ ग्राम सेवक, पूर्व अध्यक्ष हरीश, बाबुलाल परोलिया, विनोद कुमार (बंटी), रामस्वरूप लाम्बाखेडा, पुरषोत्तम मधु ,गिर्राज हरनावदी, पुरषोत्तम, मदन, नवल ,राजेंद्र, दिनेश ,कैलाश, बंटी वैष्णव मेडिकल वाले आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।