राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं ने गांधी पोषण वाटिका में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया पारिवारिक वानिकी बारां के जिला संयोजक भुवनेश मालव ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में विद्यालय के बच्चों की पोषण पूर्ति के लिए गांधी पोषण वाटिका विकसित की जा रही है जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें आज आम और नींबू के पौधे लगाए गए इस अवसर पर पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता शिक्षक विक्रम सिंह मीणा ,हरीश मेहता, सोनू मेहता छात्र नैतिक सहरिया महेंद्र ओढ़ उपस्थित रहे इस अवसर पर समाजसेवी व स्थानीय ग्रामवासी मनोज मेहता ने विद्यालय की वाटिकाओं के लिए समय पर पानी उपलब्ध कराने के लिए अपने पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश मेहता की पुण्य स्मृति में विद्यालय को समर्सिबल पंप सेट एक-दो दिन में उपलब्ध कराने और जेसीबी के माध्यम से संपूर्ण विद्यालय मैदान का समतलीकरण करने का वादा किया।