लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
विश्वकर्मा पांचाल युवा महासंगठन की बैठक लंका कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा भगवान मंदिर पर हुई जिसमे आगामी डोल ग्यारस की शोभा यात्रा को भव्य मानने पर विचार विमर्श किया गया और इस दिन पूरे जिले से समाज बंधुओ को बुलाने का निर्णय लिया गया और उस दिन मंदिर पर भोज का भी निर्णय लिया गया और आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में नवयुवकों ने विचार विमर्श कर के 16 सितंबर को रात्रि में सुंदरकांड पाठ करने का निर्णय लिया गया
बैठक में समाज के सभी नवयुवकों ने अपने विचार रखे और सभी ने समाज को एकजुट करने की शपथ ली
बैठक में किशन पांचाल, मनीष पांचाल, अक्षय पांचाल, कुणाल पांचाल, जुगल पांचाल, जितेन्द्र,मनीष, शंभूदयाल पांचाल, देवकीनंदन, सत्तू जी,सागरजी, सौरभजी, इत्यादि शामिल हुए