लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

बारां में विशाल मेले का आयोजन होगा आज अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन इकाई द्वारा महिला जिला अध्यक्ष नीतू गुप्ता व महामंत्री मधु गोयनका ने बताया कि विशाल मेले का आयोजन प्रताप चौक स्थित खाकी बाबा की बगीची में किया जा रहा है इस मेले में सभी समाजों की विशेष भागीदारी रहेगी इस मेले को लगाने का उद्देश्य जो महिलाए अपने घर पर औद्योगिक केंद्र चलाती है उन सब के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगाया जा रहा है इसमें महिलाएं आगे बढ़ेगी और अपने आप का विकास कर पाएगी इस मेले में कोटा भंवरगढ़ नाहरगढ़ अंता बारा में कार्यरत महिलाओं द्वारा शॉप लगाई जाएगी