विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की डीएलसी की बैठक आयोजित

बारां, । जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रविन्द्र वर्मा ने एजेंडे के अनुसार रीको क्षेत्र में कियोस्क आवंटन, उत्पादन प्रोत्साहन योजना राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, इन्वेस्ट समिट, सिंगल यूज प्लाटिक के विनिर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध, रीको क्षेत्र में ट्रक पार्किंग की समस्या जानकारी दी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने रीको क्षेत्र में कियोस्क आवंटन के लिए ऑनलाईन नीलामी करने, इन्वेस्ट समिट के तहत एमओयू व एलओआई के तहत उद्योग स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान करने, रीको क्षेत्र में ट्रक पार्किंग के लिए पृथक से व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी, रीको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।