लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू कस्बे से होकर निकलने वाले क़वाई स्टेट हाईवे 51 पर शौच के लिए जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक के पिछले पहिए के नीचे महिला का शव पूरी तरह से कुचला जा चुका है। शव ट्रक के पिछले पहिये के नीचे फंसा हुआ था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद सवा घंटे देरी से पहुंची पुलिस पर लोगों ने रोष जताया। गुस्साए ग्रामीणों ने 2 घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया। बाद में जेसीबी की सहायता से ट्रक को हटाकर शव निकाला गया। परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर घटनास्थल पर ही उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के बड़े पुत्र धनराज मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।यह था मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे पर कस्बे से 3 किमी दूर सोडलहेडुी ग्राम निवासी तुलसाबाई (55) पत्नी अमरलाल गांव के नजदीक के खाळ पर शौच करने जा रही थी इस दौरान खाळ की पुलिया के समीप खानपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने गफलत में लापरवाही से वाहन चलाकर विपरीत दिशा में आ रही तुलसाबाई को कुचल दिया। बाद में देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। मोठपुर पुलिस व उपाधीक्षक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। ग्रामीण शव उठाने को तैयार नहीं थे। पुलिस उपाधीक्षक की समझाइश के बाद वे तैयार हुए। ग्रामीणों ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने की बात रखी। इसके बाद कवाई स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तिरपाल की आड़ में पोस्टमार्टम किया। त्रिपाल का पर्दा लगा कर वही मौके पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। ट्रक में खेती-किसानी में काम आने वाली दवाएं भरी थी।