विनोद वैष्णव द्वारा वैष्णव ब्राह्मण संस्था कोटा के संभागीय अध्यक्ष चुनाव लड़ने की तैयारी जोरों पर
वैष्णव ब्राह्मण सेवा संस्था कोटा संभाग के अध्यक्ष पद की तैयारिया जोरों से चल रही हे
कोटा,बूंदी,झालावाड़,बारां जिलों से समाज के गणमान्य समाज सेवियों के आग्रह पर तहसील छीपाबड़ौद के कर्मठ, झुझारू,संघर्षशील,वरिष्ठ समाजसेवी,युवा दिलों की धड़कन विनोद कुमार वैष्णव ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हे
विनोद वैष्णव साथ ही साथ समाज के लोगो को विश्वाश दिला रहे हे की आपने मुझ पर भरोसा किया तो आपका भरोसे पर हमेशा खरा उतरूंगा
साथ ही शादी समारोह के लिए समाज को छात्रावास निशुल्क दिया जाएगा
बालक बालिकाओ को रहने खाने की सुविधा निशुल्क की जाएगी
आपका विश्वाश, मेरा प्रयास
मुझे आशा आप सभी का पूरा समर्थन मिलेगा