लोकेशन बमोरी कला
रिपोर्टर योगेश गौतम
यहां पर तेजा दशमी का पर्व सोमवार को भक्तो द्वारा बडी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पर्व पर सुबह से ही वीर तेजाजी महाराज के थानक पर दर्शनों के लिए काफी तादात मैं महिला पुरुषो की आवाजाही देखने को मिल रही थी। इससे पहले रविवार रात्री को महाराज के थानक परिसर पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार नागर द्वारा तीन द्विवसीय मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। नागर ने बताया की हमारे लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का यह दिन एक बलिदान के रूप मैं भी मनाया जाता है। इस प्रकार के मेलो के आयोजन से हमारी भारतीय संस्कृति के साथ साथ ग्रामीणों मैं मेल मिलाप की भावनाएं पैदा होती है। इसके पश्चात कलाकारों द्वारा महाराज के जीवन लीलाओं की गाथाओं का वर्णन करते हुए खेल दिखाए गए। इस अवसर पर मैला समिति अध्यक्ष जगन्नाथ गड़रिया,कोषाध्यक्ष मूलचंद भाठी,मंत्री राधेश्याम राठौर सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।