लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि छबडा विधानसभा क्षैत्र जो मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुआ है। मध्यप्रदेश में स्थित डेमो के गेट खोलने से परवन, पार्वती, अंधेरी, ल्हासी, बैथली एवं रेणुका नदी में पानी की अत्यधिक आवक के कारण छीपाबडौद तहसील की ग्राम पंचायत भावपुरा, कलमोदिया, गगचाना, बमोरीघाटा,फूलबडौदा, छीपाबडौद एवं छबडा तहसील की ग्राम पंचायत फलिया, गोडियामेहर, तीतरखेडी, कोटडापार, भुवाखेडी, गुगौर, मुण्डला, दिलोद, खोपर, भूलोन, पाली, मुण्डक्या एवं नदी किनारे स्थित अधिकतर ग्राम पंचायतो के सेकडो गांवो में फसल, पशुधन, मकानो एवं सडक, पुलियाओ का काफी नुकसान हुआ है। कई स्थानो पर तो किसानो की फसल एवं खाद्य सामाग्री अतिवृष्टि की चपेट में आने से कई परिजनो के सामने भरण पोषण का भी संकट उत्पन्न हो गया है तथा अतिवृष्टि के कारण इन गांवो में मौसमी बीमारीयां फेलने का अंदेशा बना हुआ है। सिंघवी ने कहा कि बाढ़ की चपेट मे आई इन ग्राम पंचायतो के लिये सरकार अतिशीघ्र एक पैकेज बनाकर इन क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी किसानो को राहत प्रदान करे एवं बाढ़ से नष्ट हुई फसलो का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराये। साथ ही सिंघवी कल दिनांक 25 अगस्त 2022 से बाढ और अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेकर पीडित व्यक्तियो की समस्या सरकार के समक्ष रखेंगे एवं पीडित व्यक्तियो को उचित मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।