छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने भाजपा कार्यालय छबडा पर आमजन के अभाव सुन मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान बैरवा समाज के लोगो ने गुगौर रोड पर समाज के छात्रावास की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात सिंघवी भीलवाडानीचा में गत दिनो वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुदयाल जी नागर के निधन पर उनके आवास पंहुचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ खोपर सरपंच धन्नालाल नागर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व चैयरमेन गोपाललाल नागर, पार्षद रितेश शर्मा, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, पूर्व सरपंच शिवनारायण गोलानिया बाहरी, भगवान नागर, धीरप मीणा घट्टा, अशोकराज नागर गगचाना, आदि कार्यकर्ता साथ रहे।