Spread the love

 

पाली पंचायत दोरे को लेकर हिग्लोट बांध की पाल के सहारे रोड से गुजर रहे थे तो हरिपूरा के ग्रामीणों ने रास्ते मैं रोककर में जगह-जगह हो रहे बाँध की दिवारों मैं रिसाव को बताया तो इसे लेकर विधायक सिंघवी ने जताई चिंता,

विधायक सिंघवी ने अपने पाली दौरे के दौरान हिग्लोट बांध की पाल में हो रहे रिसाव का किया निरीक्षण

विधायक सिंघवी ने सरकार से जल्द संज्ञान लेकर हिग्लोट बांध की पाल दुरुस्त कराने की की मांग पाली पंचायत के पाली गाँव मैं ग्राम वासियों ने सरपंच कमल सिंह गुर्जर के नेतृत्व मै विधायक प्रतापसिंह सिंघवी को भव्य स्वागत किया ग्राम वासियों पाली पंचायत के विकास को लेकर अपनी समस्या बताई तो आम रास्ते की सुरक्षा दिवार व पाली के रास्ते की पुलिया के लिए विधायक सिंघवी ने विधायक कोष से 5लाख व छबडा प्रधान हरिऔम नागर ने 5 लाख की उक्त कार्य के लिए घोषणा करी पचपाडा पंचायत के बालापुरा गाँव वासियों विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर पाली संरपंच कमल सिंह गुर्जर , जिला परिषद सदस्य फुल सिंह मीणा , श्रवण लोधा , रामनारायण गुर्जर , संरपंच मान सिंह मीणा , संरपंच रामकल्याण बैरवा ,मानसिंह पटेल , चतुर्भुज पाँचाल , बंटी अग्रवाल , फूल सिंह बालापूरा ,पूर्व संरपच मूकेश मीणा शिवचरण मीणा ,हरिचरण मीणा , गजानन्द मीणा , रामायण लोधा , हेमंत लोधा