लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो से निवेदन किया है कि जिला कलक्टर बारां द्वारा छबडा छीपाबडौद उपखण्ड अधिकारीयो को बाढ एवं अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए कच्चे पक्के मकान के सर्वे का कार्य तीन दिनो में पूरा करने के निर्देश दिये है। उपखण्ड अधिकारीयों द्वारा इसके लिये एक टीम का गठन किया है जिसके अन्तर्गत क्षैत्रीय पटवारी, पंचायत सहायक, कृषि पर्यवेक्षक द्वारा बाढ व अतिवृष्टि से ध्वस्त मकानो का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे। मेरा सभी पीडित व्यक्तियो से आग्रह है कि इस संबंध में किसी भी पीडित व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वे मुझसे दूरभाष के माध्यम से या प्रत्यक्ष में मुझे सूचित करे तथा प्रधान छबडा छीपाबडौद, नगर पालिका अध्यक्ष छबडा, सभी पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्डपंच, पार्षदगण, भाजपा के समस्त अध्यक्ष, कार्यकर्ताओ एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि बाढ और अति के कारण क्षैत्र के किसी भी व्यक्ति का कच्चा पक्का मकान ध्वस्त हो गया हो तो उनका नाम जुडाने में पीडित व्यक्ति की सहायता करे।