छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी आज फूलबडौदा के अटल सेवा केन्द्र मे पंहुचे और ग्रामवासियो की समस्या सुन मौके पर संबंधित अधिकारीयो से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओ को तुरंत समाधान करने का आदेष दिया। तत्पश्चात ग्राम सागोडा पंहुच भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हंसराज नागर के पिताजी के निधन तथा दिलोद मे कोमल नागर के पिताजी के निधन व सत्यनारायण नागर जी के पिताजी के निधन पर उनके घर पंहुच कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद नयागांव मे आयोजित भागवत कथा मे पंहुचकर कथा सुनी। इस अवसर पर सिंघवी के साथ प्रधान हरिओम नागर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, नगर महामंत्री हरिओम गौड, पूर्व देहात अध्यक्ष मोहनलाल नागर, प्रदीप नागर भुवाखेडी, मोनू सरपंच फूलबडौदा, योगेश नागर, ओम नागर दीलोद, सत्यनारायण नागर, नवल नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

ज्योतिबा फूले जयंती पर माली समाज ने विधायक सिंघवी का किया भव्य स्वागत
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी छबडा मे फूल मालियान धर्मशाला पंहुचे वहां समाज के लोगो द्वारा विधायक सिंघवी का भव्य स्वगत किया। विधायक सिंघवी ने ज्योतिबा फूले के जीवन पर प्रकाश डाल कर समाज को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विधायक सिंघवी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, प्रधान हरिओम नागर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, नगर महामंत्री हरिओम गौड, पूर्व देहात अध्यक्ष मोहनलाल नागर,पार्षद रितेश शर्मा, माली समाज नवयुवक अध्यक्ष मनोज सुमन, महावीर सुमन, बजरंगी सुमन, कालूराम सुमन, लड्डूलाल सुमन, आदि मौजूद रहे।