लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज ग्राम पंचायत भूलोन में श्रीतेजाजी थानक पर विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का उद्घाटन किया। विधायक सिंघवी ने क्षैत्र के सभी लोगो को तेजाजी दशमी पर्व की शुभकामनाये दी। इस दौरन सिंघवी के साथ छबडा प्रधान हरिओम नागर, छीपाबडौद प्रधान नरेश मीणा, भूलोन सरपंच राहुल शर्मा, सरपंच अमरपालसिंह जैपला, महामंत्री लाखन गुर्जर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, बनवारी मेहता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर, नरेश शर्मा, राकेश गुर्जर, भूरा गुर्जर, अवदेश शर्मा, हरगोविन्द मीणा, मनोज चैधरी छीपाबडौद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।