छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी का छबडा पेंशनर समाज द्वारा सम्मान समारोह किया गया, विधायक सिंघवी ने पेंशनर समाज कार्यालय की मरम्मत व अन्य विकास कार्यो के लिये विधायक कोष से 3 लाख रूपये की घोषणा की। इस घोषणा पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिश पाठक एवं समस्त पेंशनर समाज ने विधायक सिंघवी को धन्यवाद अर्पित किया।
विधायक सिंघवी ने लिया विभिन्न कार्यक्रमो मे हुए सम्मिलित
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने रविवार को ग्राम मोरेली मे हनुमान मन्दिर पर चल रहे नवरात्रा के कार्यक्रम मे भाग लिया, तत्पश्यात गायत्री शान्ति पीठ छबडा मे यज्ञ की पूर्णहुति मे हिस्सा लिया, दवाई बस्ती मे स्थित मन्दिर पर भण्डारे मे सम्मिलित हुए, और कमलेश सोनी की नवीन दुकान का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक सिंघवी ग्राम हिंगलोट मे धन्नालाल गुर्जर के पुत्र मोनू की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधान हरिओम नागर, पूर्व देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, मानसिंह मीणा, लड्डूलाल मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांप्रदायिक दंगो की बरसी पर सिंघवी ने सरकार को घेरा
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए 1 वर्ष पहले कस्बे मे हुए सांप्रदायिक दंगे के कई पीडितो को मुआवजा राशि जारी करने की मांग की, वहीं दंगे के आरोपीयो पर कार्यवाही मे ढीलाई बरतने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से इन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।