प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-23.04.2022
सादर प्रकाशनार्थ
विधायक सिंघवी का तूफानी दौरा जारी
ग्राम पंचायत फलिया के कुलिंजरा एवं कडैयाहाट के खेरखेराभूरा मे सुने आमजन के अभाव अभियोग
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने विधानसभा क्षैत्र के तूफानी दौरे के तहत आज शनिवार को छबडा क्षैत्र के ग्राम पंचायत फलिया एवं कडैयाहाट के दौरे पर रहे। यहां पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी अपने दौरे के तहत ग्राम पंचायत कडैयाहाट के खेरखेरा भूरा मे आयोजित कार्यक्रम मे सरपंच दौली बाई लोधा एवं सरपंच प्रतिनिधि रमेश लोधा के नेतृत्व मे उनका हार पहनाकर स्वागत किया। यहां विधायक सिंघवी एवं प्रधान हरिऔम नागर ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने एवं उनका मौके पर ही संबंधित अधिकारीयो को दिषा निर्देश देकर निस्तारण किया। यहां विधायक सिंघवी के निर्देश पर प्रधान हरिऔम नागर ने अपने पंचायत कोष से पंचायत क्षैत्र मे 10 लाख रूपये के विकास कार्य कराने की घोषणा की। सिंघवी ने अपने संबोधन मे केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी छोड भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हुए नज्जीपुरा निवासी डूग्गू गुर्जर, धनराज गुर्जर, का विधायक सिंघवी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं खेरखेडा भूरा निवासी सुरेश लोधा एवं रीना ऐरवाल रीट परीक्षा पास करने पर विधायक सिंघवी ने दोनो का स्वागत किया। यहां से विधायक सिंघवी ग्राम पंचायत फलिया के ग्राम कुलिंजरा मे आयोजित कार्यक्रम मे पंहुचने पर सरपंच शिवनारायण लोधा के नेतृत्व मे ग्रामवासियो ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक सिंघवी द्वारा ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत फलिया के निवासियो ने खुरई से फलिया तक, कुलिंजरा से खुरई तक, कुलिंजरा से कुलिंजरा ढाणी तक सडक निर्माण कार्य, फलिया विधालय की चार दिवारी निर्माण कराने की मांग की। सिंघवी ने सडक निर्माण कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीयो से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र ही निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विधायक सिंघवी के साथ बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, पूर्व उपप्रधान जमनालाल पटेल, अधिवक्ता अमृतलाल लोधा, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन लोधा, उप प्रधान प्रतिनिधि श्रवण लोधा, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमन्त लोधा, पूर्व उपप्रधान चम्पालाल लोधा, बापचा महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री बाई, सरपंच हिम्मत लोधा, रमेश, वार्ड पंच सुरेश मेहरा, श्याम मनोहर लोधा, प्रहलाद लोधा, राजेन्द्रसिंह लोधा, मुकेश लोधा, डाॅ नीलम, हरिचरण, लाखन गुर्जर, पार्षद रितेश उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण लोधा,कल्याण लोधा, रामचरण लोधा, मुकेश कुशवाह, मनोज लोधा, प्रहलाद लोधा, राजेन्द्र लोधा, ब्रजराज लोधा, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।
विधायक सिंघवी का 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत तीतरखेडी एवं गोडियामेहर दौरा
छबडा विधायक व प्रतापसिंह सिंघवी अपने विधानसभा के तूफानी दौरे के दौरान रविवार 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत तीतरखेडी के गांव हनुवतखेडापार एवं ग्राम पंचायत गोडियामेहर का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे।
जिले मे बढ रहे महिला अपराध, राजनैतिक दबाव मे पुलिस बचा रही आरोपीयो को
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षैत्र सहित पूरे जिले मे महिलाओ के साथ लगातार बढ रहे उत्पीडन पर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओ को न्याय दिलाने मे फैल हो चुका है। राजनैतिक दबाव मे महिला यौन उत्पीडन से जुडे मामलो मे पुलिस की निषक्रियता से अपराधियो का हौसला बढ रहा है। यौन उत्पीडन के आरोपी अपने राजनैतिक रसुकात के दम पर खुलेआम घुम रहे है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है ऐसे मे क्षैत्र की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे हो रहे है। सिंघवी ने अपने विधानसभा दौरे के दौरान ग्राम खेरखेराभूरा मे ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस नेता द्वारा महिला के साथ बलात्कार का मामला उठाया सिंघवी ने आरोप लगाया कि बलत्कार के आरोपी कांग्रेस नेता को बचाने मे उनकी पार्टी के नेता जीजान से जुटे हुए है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी आरोपी को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कार्यवाही नही कर रहा है। ऐसे मे यौन उत्पीडन झेल चुकी महिला की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। सिंघवी ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि उनके विधायक रहते उनके क्षैत्र की महिलाओ के साथ अन्याय नही होने देंगे व महिला उत्पीडन अपराधो के मामलो को राज्य स्तर तक उठायेंगे।