1. छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ग्राम पंचायत भूलोन के ग्राम रूपारेल पंहुचने पर सरपंच अंजली राहुल शर्मा के नेतृत्व मे अपार जन समूह के साथ गावं वालो ने विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी से ग्राम रूपारेल के अन्दर सीसी सडक, रूपारेल मे मुक्तिधाम चार दिवारी, की मांग की तो सिंघवी ने विधायक कोष से 5 लाख रूपये एवं प्रधान हरिऔम नागर ने 5 लाख उक्त कार्य कराने के लिये घोषणा की साथ ही रूपारेल ग्रामीणो ने पीलीढाई से रूपारेल सडक की मांग की तो विधायक ने इस सडक को जल्द ही स्वीकृत कराकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद विधायक सिंघवी ग्राम पंचायत जैपला पंहुचे तो सरपंच भावना अमरपालसिंह द्वारा विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया गया। भीलवाडा उंचा के ग्रामीणो ने गांव के अन्दर गंदे पानी की निकासी के लिये नाला निर्माण की मांग की व जैपला मे पार्क निर्माण के लिए विधायक सिंघवी द्वारा 5 लाख तथा प्रधान हरिऔम नागर द्वारा 5 लाख रूपये उक्त कार्य के लिये घोषणा की। छीपाबडौद के हरनावदाशाहजी के अन्दर बायपास सडक निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख तथा हरनावदाशाहजी मे ही पेंशन समाज के भवन के लिए विधायक सिंघवी ने 2 लाख रूपये दिये। इस अवसर पर प्रधान हरिओम नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम कचनारिया, देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, सरपंच हिम्मत लोधा, बनवारी मेहता, वार्ड पंच दशरथ, भूरा सेन, हरगोविन्द मीणा, रूपारेल के इंजनियर ग्रुप के समस्त सदस्य, पार्षद रितेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष निरंजन शर्मा, पूर्व सरपंच धन्नालाल नागर, रघुनन्दन सुमन, जैपला पंचायत से मेघराज नागर, उपसरपंच विजेन्द्रसिंह, पूर्व सरपंच रामकरण, दीपक सिंह, बहादुरसिंह, लाखन पटेल हेमराज ऐरवाल, रामचरण मीणा, पप्पू मीणा, मानसिंह मीणा, गोकुल गुर्जर, रघुवीर नागर, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।