Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-26.04.2022
सादर प्रकाशनार्थ

विधायक सिंघवी का ग्राम पंचायत निपानिया का दौरा

छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने विधानसभा क्षैत्र के तूफानी दौरे के तहत आज मंगलवार को छबडा क्षैत्र के ग्राम पंचायत निपानिया के दौरे पर रहे। यहां पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने छापरी मन्दिर समिति सदस्यो की मांग पर छापारी गौशाला मे टीन शेड करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर गुरूजी महाराज देवदास जी पुजारी, घनश्याम भार्गव, रिषभ नागर, पूर्व उपसरपंच ओमप्रकाश नागर, गौरीशंकर नागर, हरिश नागर, लोकेश गौतम, आशू गौतम, विनोद भार्गव, बाबूलाल नागर, महैन्द्र भार्गव, राजेन्द्र मालव, योगेन्द्र भार्गव, महैन्द्र मीणा, रवि भार्गव, राकेश गौतम, सालगराम कुशवाह, देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, पार्षद रितेश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीणा, बनवारी गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।