प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-27.04.2022
सादर प्रकाशनार्थ
विधायक सिंघवी का ग्राम पंचायत भीलवाडानीचा, बापचा, हान्याहेडी, सेमली दौरा
सुने अभाव अभियोग
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने विधानसभा क्षैत्र के तूफानी दौरे के तहत बुधवार को छबडा क्षैत्र के ग्राम पंचायत भीलवाडा नीचा, बापचा, हान्याहेडी, एवं सेमली के दौरे पर रहे। यहां पंहुचने पर ग्रामीणो ने आत्मयता से विधायक सिंघवी का स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने पेयजल, सडक सुदृढीकरण के संबंध मे मिली शिकायतो पर दोनो विभागो के उच्च अधिकारीयो से दूरभाष पर बात कर जल्द ही समाधान के निर्देश दिये। विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिओम नागर ने भी आमजन के अभाव अभियोग सुने बापचा मे रारोन निवासी मेघराज ऐरवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रधान हरिऔम नागर ने बापचा विधालय मे हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा की। ग्राम भीलवाडानीचा मे विधालय के छात्रो ने खेल मैदान मे अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर सिंघवी ने जिला कलक्टर से वार्ता कर जल्द अतिक्रमण हटाने निर्देश दिये। हान्याहेडी मे विधालय मे अध्यापको की अनुपस्थिति पर विधायक सिंघवी ने प्रधान हरिऔम नागर से औचक निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिये। सिंघवी के साथ देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, श्रवण लोधा, भगवान नागर, मानसिंह मीणा, मूलचन्द मीणा, प्रभूदयाल नागर, नारायणलाल चैयरमेन, पूर्व सरपंच किशनलाल नागर, लड्डूलाल नागर, रामदयाल कुशवाह, हरनारायण साहू, हरिबल्लभ नागर, केवल नागर, बापचा मे पूर्व सरपंच कल्याण लोधा, हीरालाल लोधा, मुकेश लोधा, प्रेम लोधा, रामचरण लोधा, धन्नालाल गुर्जर पीपलखेडी, करणसिंह लोधा, ग्राम पंचायत हान्याहेडी मे उप प्रधान माया लोधा, पूर्व सरपंच श्रवण लोधा, अमरचन्द लोधा, अमृतलाल लोधा, भंवरसिंह लोधा, बनवारी मीणा, हरिसिंह लोधा, बाबूलाल, पप्पूलाल, मानसिंह पटेल, शिवराज गुर्जर, सागरसिंह, मोरपाल लोधा, विनोद कुमार, हंसराज मीणा, जगदीश मीणा, सेमली मे रोडूलाल मीणा, धीलीलाल लोधा, चम्पालाल लोधा, सीताराम मवासा, रमेश मेहरा, लटूरलाल मीणा, परमानन्द मीणा, सागर मीणा, कजोड सेन, बाबूलाल लोधा, शकरलाल लोधा, आदि कायकर्ता मौजूद रहे।