Spread the love

छबड़ा छीपाबड़ौद विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का दौरा विगत कई दिनों से नियमित जारी है इस क्रम में दिनांक 21 अप्रैल 2022 गुरुवार को राजेंद्र सिंह जी मालोनी की काकी सा. एवं मास्टर छोटू सिंह चौहान बिलेन्ड़ी के भतीजे का देहावसान पर परिवार जनों से मिलकर शोक व्यक्त किया इस दौरान ग्रामीण वासियों ने बताया की परवन सिंचाई परियोजना के तहत ग्राम बिलेन्ड़ी को डूब क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है जबकि आने वाले समय में परवन सिंचाई परियोजना के कारण यह गांव टापू में तब्दील हो जाएगा विधायक सिंघवी ने मांग को उचित बताते हुए सरकार से मांग की है कि बिलेन्ड़ी गांव सहित डूब क्षेत्र की जनता के साथ यह अन्याय हो रहा है सरकार को इस पर शीघ्र संज्ञान लेकर इस क्षेत्र को डूब क्षेत्र घोषित करना चाहिए इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिलेन्ड़ी क्षेत्र के पात्र 72 व्यक्तियों के नाम मुआवजा लिस्ट से हटा दिए गये जिसके कारण उन पात्र व्यक्तियों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है इस संबंध में तुरंत सिंचाई परियोजना के अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर हटाए गए नामों को वापस जुड़वाने के निर्देश दिये। विधायक सिंघवी ने उसके बाद भावपुरा, श्रीपुरा एवं कचनारिया गांव में क्षेत्रीय जनता से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोग सुने और फोन पर संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्ताकर शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग की। कचनारिया में सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपये की घोषणा की। दुर्घटना के कारण चोटिल हुए कल्याण लोधा के घर पर जाकर उनसे कुशलक्षेम जाने उसके बाद कुंभाखेड़ी के पूर्व सरपंच श्योनाथ मीणा के पुत्र एवं गोरधनपुरा में बद्रीलाल मालव की पोतीयों की शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान प्रधान नरेश कुमार मीणा, मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, श्याम कचनारिया, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, कचनारिया सरपंच देवलाल भील ठाकुर, पूर्व सरपंच इंद्रसिंह बंजारा, वार्ड मेंबर नेमीचंद मीणा कडैया, पूर्व फॉरेस्टर प्रेम लोधा, पूर्व सरपंच अमृत लाल लोधा, जगन्नाथ लोधा, परशुराम लोधा, पूर्व सरपंच टीकम गवारिया, गणपत भील, राजू बोरदा, युवराज सिंह चौहान बिलेन्ड़ी, सरपंच जमनालाल नागर, ब्रदी लाल नागर सहित भाजपा के पदाधिकारी विधायक के साथ रहें।