छबड़ा – छीपाबड़ौद विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का आज दिनांक 13.04.2022 बुधवार को छबड़ा तहसील के ग्राम पंचायत तैलनी के ग्राम नगदा में प्रातः 11:00 पहुंचकर ग्राम वासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं सुनेंगे तत्पश्चात छीपाबड़ौद तहसील के ग्राम टांचा 5:00 बजे एवं टांची में शाम 5:30 बजे पहुंचकर जन समस्या सुनेंगे