छीपाबड़ौद । छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर छबड़ा—छीपाबड़ौद क्षेत्र में किसानों के विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं उतारने और अतिवृष्टि व बाढ़ से हुए नुकसान का फसल बीमा क्लेम व मुआवजा दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा-छीपाबड़ौद में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे है। क्षेत्र में जिन किसानों के बिजली के बिल 50 हजार तक के बाकी है उनकों माह मई 2023 तक छुट दी जाए। क्षेत्र में जिन किसानों के 50 हजार से अधिक बिल बकाया है उनसे 50 प्रतिशत राशि जमा कराकर उनके कृषि कनेक्शन बहाल किए जाए। क्योंकि किसानों की गत वर्ष व इस वर्ष अतिवृष्टि व बाढ़ से फसल में 70-80 प्रतिशत से अधिक फसलें खराब हो गई थी। वर्तमान में किसानों को न तो पिछले वर्ष का न ही इस वर्ष का फसल बीमा क्लेम मिला है और न ही मुआवजा राशि मिली है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने फसल खराबे की सीमा 33 प्रतिशत ही मानकर मुआवजा देने की घोषणा कर रखी है। वसुन्धरा सरकार के समय 33 प्रतिशत पर ही किसानों को फसल का मुआवजा दिया है।
सिंघवी ने मांग की है कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा-छीपाबड़ौद में जिन किसानों के 50 हजार से अधिक बिल बकाया है उनसे 50 प्रतिशत राशि जमा कराकर उनके कृषि कनेक्शन बहाल किए जाए ताकि किसान अपनी फसल की पैदावार कर सकें।
सिरोही: प्रशासन ने हनुमान मंदिर हटाया, जनता ने किया पुलिस पर पथराव।
विद्या के मंदिर में मीट और शराब पार्टी, देखकर रह जायेंगे दंग ।
समरानियां कृषि उपज मंडी अध्यक्ष के चुनाव संपन्न अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
नारकोटिक्स विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा,उसके बाद क्या हुआ पढ़कर हो जायेंगे हैरान ।
सांगानेर में निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, पढ़कर चौंक जाएंगे ।