छीपाबड़ौद/छबडा ।  छीपाबड़ौद छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतान जनता के सामने आती जा रही है। इसी खींचतान में सरकार के पूरे 4 साल निकल गए। सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि जनता के हित को भूलकर आपसी हितों के लिए लड़ रहे है। प्रदेश में विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच अधिकारों के झगड़े की वजह से मंत्रियों एवं शासन सचिवो का ध्यान जनसमस्याओं को छोड़कर एक दूसरे को नीचा दिखाने में समय बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश की जनता को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था, बिजली, पेयजल, सड़क, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा आदि के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा जैसे पेंशन, खाद्य सुरक्षा, छात्रवृत्ति पालनहार, आंगनबाड़ी, पोषाहार, प्रसुताओ को घी एवं जननी सुरक्षा राशि समय-समय पर होने वाला टीकाकरण एवं पशुओं में फेल रहा लंपी रोग, शराब तस्करी, किसानों के नामांतरण, नाम दुरुस्ती, बटवारा, गिरदावरी की नकल आदि परेशानियों से जनता को राहत दिलाने में विफल हो चुकी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को संविधान की धारा 356 का उपयोग कर सरकार भंग कर शीघ्र चुनाव कराया जाना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।