विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का  विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर टांचा ग्राम गोशाला में पहुंच कर गौ माता की सेवा हेतु गोशाला में विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा की। इसी क्रम में आज श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत खोपर में बालापुरा हनुमान मंदिर पर दर्शन किए। साथ ही ग्राम पंचायत वासियों से वार्ता की व ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मिले सम्मान का विधायक सिंघवी ने हृदय से आभार व्यक्त किया।