बारां मांगरोल माली समाज ने दिया उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन
माली समाज के विद्युत कर्मचारी टीकम चंद सुमन मीटर रीडिंग लेने गए के दौरान उपभोक्ता द्वारा मारपीट की गई जिसको लेकर माली समाज मैं भारी रोष आक्रोश के साथ मांगरोल एसडीएम महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में उपभोक्ता द्वारा मारपीट करने पर गिरफ्तार करने की मांग की गिरफ्तार नहीं होने पर उच स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन के दौरान माली समाज के सैकड़ों युवाओं द्वारा गिरफ्तार करने कीनारेबाजी की गई इस अवसर पर समाजसेवी भूपेंद्र सुमन भया सीताराम सुमन सेठ सूरजमल सुमन सेठ भूपेश सुमन डीके चौरसिया देवेंद्र सुमन ललित सुमन विष्णु सुमन महेंद्र सुमन सुशील सुमन अनिल सुमन वार्ड पार्षद जयप्रकाश सुमन विनोद रोहित सुनील सोनू महेंद्र सुरेश मनोज अनिल जुगल उस्ताद नरेश सुमन ललित महावीर सुमन हरिओम सुमन माली समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे