विद्युत कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार शनिवार को विद्युत कर्मचारी टीकम चंद सुमन छोटा बाजार मोहल्ले में रीडिंग लेने गया था इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट मांगरोल थाने में दर्ज करवाई गई लेकिन पर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई इसी कोमागरोल लेकर आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया कि 3 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे