माउंट आबू – विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर शंकर विद्या पीठ माउंट आबू में विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का भारतीय परमम्परा अनुसार जन्मदिन मनाया जाता है।विद्यालय के मीडिया प्रमुख दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मदिन के मौके पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र देव चित्रों के साथ दीप प्रज्वलन कर ईश वंदना करते हैं तत्पश्चात कुमकुम का तिलक लगाकर आरती,पुष्प वर्षा कर बधाई गीत के साथ उनका अभिनंदन किया जाता है।इस कड़ी में शनिवार को छात्र विवान शर्मा का जन्मदिन मनाया गया इस जन्मदिन के अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्र को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना व बधाई दी। विद्या मंदिर के प्राचार्य धीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कार एवं परंपराओं के अनुसार जन्मदिन मनाया जाता है। भारतीय सनातन संस्कारो से ही संस्कृति का संरक्षण होगा।जन्म दिन के अवसर पर छात्र गोसेवा,पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण आदि सामाजिक कार्य को करने का संकल्प भी लेते हैं।आभार एवं शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।