Spread the love

4/2022 शुक्रवार।

विद्या भारती द्वारा आइए करें धरती का संरक्षण विषय पर आचार्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन

*पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ लगाओ,पानी बचाओ और पॉलिथीन हटाओ –

बारां:- अन्न एवं जल प्रदान करने वाली पृथ्वी दिवस पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की शिशु वाटिका उद्यान में “आइए करे धरती का संरक्षण” विश्व पृथ्वी दिवस विषय पर आचार्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में विद्या भारती द्वारा “आइए करें धरती का संरक्षण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती बारां जिले के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग पर्यावरण संयोजक महावीर प्रसाद शर्मा रहे। मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि हम सभी को धरती को बचाने के लिए कृत संकल्पित होकर कदम बढ़ाना होगा और तभी यह धरा संरक्षित और सुरक्षित रह पाएगी ।हमारे छोटे छोटे प्रयासों से धरती मां को स्वर्ग बनाया जा सकता है अतः हमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण ,कचरा प्रबंधन पोलिथिन मुक्त का संकल्प लेना चाहिए तथा समाज को जागृत करना चाहिए। जिला सचिव ने कहा कि प्रकृति हमें जीवन देती है तथा पृथ्वी हमें धारण करती है। संगोष्ठी का शुभारंभ वृक्षारोपण कर किया गया तथा समापन बेजुबान पक्षियों के लिए परींडा बांधकर विश्व कल्याण मंत्र कर किया गया। इस दौरान आचार्य नरेंद्र कुमार। सुमन, विजय कुमार शाक्यवाल,रानी राठौर ,सूरज कंवर ,कल्पना मीणा, बृजेश राठी ने भी विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर अपने विचार व्यक्तकर वृक्षारोपण व पक्षियों के लिए परींडा़ लगाने का संकल्प लिया। जिला पर्यावरण प्रमुख ने सभी का आभार व्यक्त किया। आभार एवं शांति मंत्र के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया।यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।