बारां 01 मई। शहर सहित जिले भर में शरीर को झुलसाने वाली गर्मी एवं तापघात के खतरे को देखते हुए व्यापार महासंघ ने सरकारी व निजी विद्यालयों के समय में कटौती कर शिक्षण कार्य के समय में कमी कर स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत देने के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों का समय परिवर्तन कर प्रातः 7.30 से 11 बजे करने तथा परीक्षा कार्यो को प्रातः 10 बजे तक सम्पादित करने के आदेश जारी करने पर राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए मानवीय विषय पर त्वरित निर्णय कर विद्यालयों की समय सीमा में कटौती कर परिवर्तन पर आभार व्यक्त किया।
महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल, संरक्षक देवकीनंदन बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा, कन्हैयालाल चित्तोडा, अविनाश खण्डेलवाल, महामंत्री योगेश कुमरा सहित सभी व्यापार पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
error: नोट – आप आवाज पत्रिका की किसी भी सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते हैं यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आवाज पत्रिका द्वारा आपको कॉपी राइट लगा दिया जायेगा । एवम् कानूनी कार्रवाई की जायेगी ! धन्यवाद!!