लोकेशन शाहाबाद

रिपोर्टर भुवनेश भार्गव

शाहाबाद उपखंड के समरानियां कस्बे में भाद्रपद द्वितीया को सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती बाबा री बीज स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन में महाआरती करके मनाई गई प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान में जन्मे बाबा रामदेव को राजस्थान सहित भारत के पड़ोसी राज्यों में भी मानते है और राजस्थान के पोकरन में प्रतिवर्ष मेला लगता है जिसमे लाखो श्रद्धालु जातरू के रूप में अपनी मनोकामना को लेकर आते है जिनको सभी धर्मो के लोग मानते है ऐसा माना जाता है कि भैरव नामक राक्षस के आतंक को खत्म करने के लिए अवतार लिया था जिन्होंने अनेक पर्चे दिए

सभी लोग मानते एवम पूजते है लोग भंडारा भी लगाते हैं

महाआरती के साथ समापन किया गया ।