कोटा । संभागीय आयुक्त दीपक नन्दी के निर्देशानुसार संभाग में राजकीय विद्यालयों की शिक्षण एवं संचालन व्यवस्था के साथ-साथ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है इसके अन्तर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के साथ-साथ अन्य राज्य सेवाओं के समस्त विभागों में पदस्थापित राजपत्रित अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के किसी भी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में माह में दो बार एक-एक कालांश में किसी भी विषय पर जो पाठ्यक्रम में सम्मिलित हो अध्यापन कार्य करवायेंगे।