लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

श्री प्रेम सिंह सिंधवी राजकीय महाविद्यालय छीपाबडौद मे नामांकन दाखिल किये गए जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पूरी टीम और पेनल के साथ नामांकन दाखिल किया । जिसमें विद्यार्थी परिषद ने चुनाव होने से पहले ही नीचे के पेनल पर निर्विरोध अपना कब्जा कर लिया है निर्विरोध मे
कीर्ति यादव – छात्रसंघ महासचिव
वर्षा नागर – छात्रसंघ उपाध्यक्ष
रवी कुशवाह – संयुक्त सचिव
निर्विरोध निर्वाचित हुए है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में खुशी का माहौल व्याप्त है। मीडिया प्रभारी क्रिश जायसवाल ने दी जानकारी।