लोकेशन बारां
रिपोर्टर माजिद राही
जिले के मुख्यालय सहित अधिकांशत महाविद्यालयों में हुई विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं बारां -झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिव सनाढ्य ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं सांसद दुष्यंत सिंह ने महाविद्यालय के चुनाव के संदर्भ में जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा सहित इत्यादि पदाधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाया हुआ था | उन्होंने जिले के विभिन्न कॉलेजों की परिस्थितियों बाबत जानकारी हासिल की थी
| श्रीमती राजे एवं सिंह ने जिले के जिला मुख्यालय सहित पांच महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यहां से भविष्य की रणनीति और राजनीति तय होगी| उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है , पराजित हुए प्रत्याशियो से उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं है वह एक स्वाभिमानी संगठन के सदस्य हैं, यह कभी ना समझे की उनका सफर अधूरा रह गया है , आगामी भूमिका के लिए उन्हें अपने आप को और अधिक सुदृढ़ और कर्तव्यशील बनाने की तैयारियों में जुट जाना चाहिए |
विद्यार्थी परिषद की जीत पर वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व सारिका सिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ,नरेश सिंह सिकरवार एवं राजेंद्र नागर पूर्व चेयरमैन यशभानु जैन व रामस्वरूप यादव, जिला पदाधिकारी हरगोविंद जैन, ब्रह्मानंद शर्मा , पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ललित मीणा, सुरेंद्र गालव, राकेश जैन, जयेश गालव,निर्मल माथोड़िया, प्रवीण शर्मा ,गोविंद सिंह चौहान, प्रशांत विजयवर्गीय, महावीर नामा, मुकेश केरवालिया, दिलीप शाक्यवाल ,हेमंत शर्मा ,हरीश वैष्णव, बद्री प्रसाद मेघवाल, परमानंद सोनी ,देवेंद्र शर्मा जस्सू, शिवा शर्मा ,श्याम वैष्णव, संजय शर्मा, आनंद बंसल, दिलीप चौबे, एडवोकेट सुरेश शर्मा, निकलेश शर्मा ,आईटी सेल के रूद्रप्रताप सिंह ,जितेंद्र सिंह रहलाई, भावना सिंह, पूर्व छात्रा संघ अध्यक्षा ऐश्वर्या गौड , सीमा शाक्यवाल, पार्षद अंतूरानी शर्मा पद्मा शर्मा आदि ने विद्यार्थी परिषद की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है|