लोकेशन बारां
रिपोर्टर माजिद राही
सांसद दुष्यंत सिंह का बारां जिले में 28 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली पदयात्रा का कार्यक्रम ‘सांसद थांकी चौखट पर’ फिलहाल स्थगित हो गया है।
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि कोटा संभाग में पिछले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा से हुई तबाही को मद्देनजर रखते हुए सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते बिगड़े हालातों पर सांसद दुष्यंत सिंह ने गहन चिंता जताई है। सांसद स्वयं लगातार बारां एवं झालावाड़ जिलों के कार्यकर्ताओं से पल पल का फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। बुधवार को सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के साथ बारां एवं झालावाड़ जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया है। सांसद सिंह ने कहा कि दोनों जिलों में हालात बेहद गंभीर हैं। संकट की इस घड़ी में हम आम जनता के साथ खड़े हैं। उन्होनें प्रशासन से सम्पूर्ण नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे करवाकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने की बात कही है।
जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया कि पदयात्रा की अगली तिथियों की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद की जाएगी।