लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बाथाना क्षेत्र में 100 बीघा वन भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। शाहबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद हफीज ने बताया कि कस्बाथाना नाका क्षेत्र के वन खंड डाबर बी में ग्राम बमनगवां में लगभग 100 बीघा भूमि को अतिक्रमण ने हांक कर फसल बो रखी थी जिसको ट्रैक्टरों की सहायता से वन विभाग के अमले ने मुक्त कराया फसल को नष्ट कर भूमि को चिन्हित किया उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है।