लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड क्षेत्र में दूसरा कंजर्वेशन रिजर्व स्वीकृत हुआ है उसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर है विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आशय की घोषणा की अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कुंडा कोटरा से कस्बाथाना तक का क्षेत्र शामिल किया गया है इस कंजर्वेशन रिजर्व के घोषित होने से क्षेत्र के के जंगलों तथा वन्यजीवों को पर्याप्त संरक्षण मिल सकेगा इस घोषणा को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने हर्ष जताया है पूर्व में शाहबाद उपरेटी को वन्य जीव संरक्षण के तहत कंजर्वेशन रिजर्व का दर्जा मिल चुका है अब तलहटी क्षेत्र को भी यह दर्जा प्राप्त होने से समूचा जंगल एक साथ संरक्षित हो सकेगा।