लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रविवार 4 सितंबर को एक हाथ मदद की ओर संस्था द्वारा स्टूडेंट टेलेंट अवार्ड, जज़्बा ए इंसानियत व होनेस्टी अवार्ड 2022 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एक हाथ मदद की ओर संस्था के संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया कि अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को उठाने के लिए पत्रकार रहीम खान को जज़्बा ए इंसानियत अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के लिए एक हाथ मदद की ओर संस्था का शुक्रिया अदा करते हुए पत्रकार रहीम खान ने कहा कि वो अपनी पत्रकारिता के माध्यम से आगे भी इसी तरह समाज के वंचित वर्ग, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को उठाते रहेंगे। पत्रकार रहीम खान की न्यूज़ रिपोर्ट्स जनमानस राजस्थान, इंडिया टुमारो, मातृभूमि न्यूज़, रॉयल पत्रिका, फ्राइडे रिपोर्टर, दावत, रेडियंस आदि कई हिंदी उर्दू इंग्लिश पत्र पत्रिकाओं में छपती रहती है।