लोकेशन कस्बाथाना
रिपोर्टर अमित मेहता
लोगो को समझाइस की
कस्बे की पुलिस ने जगह-जगह विभिन्न नदियों, पुलिया, रपट पर पहुंचकर नदियों में उफान के चलते उन्हें नदिया पार नहीं करने की हिदायत दी गई साथ-साथ उन्हें समझाइस की गई पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश व मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी नालों उफान पर है जिसके चलते सोमवार को सुबह पुलिस अलर्ट हो गई पुलिस ने विभिन्न नदियों नालों में पहुंचकर लोगों को हिदायत दी गई क्षेत्र की बलारपुर ,करई, पलको, कुनू,नदी व पुलिया पर चलने वाले लोगों से सावधानियां बरतने की समझाइश की गई और नदी नालों में बच्चों को नही नहाने की हिदायत दी गई इस दौरान थाना प्रभारी राजकुमार मीणा कांस्टेबल राजकुमार कुंतल, पदम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की नदी नालों पर पहुंचकर लोगों समझइस की जगह जगह नदी नालों पर पुलिस तैनात रही थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि सुरक्षा एतिहात के तौर पर लोगों को समझाइस की जा रही है जिससे नदी नालों में उफान के चलते कोई व्यक्ति नदी नालों को पार ना करें