अटरू । अटरू थाना मुख्यालय के बाराँ रोड पर ठाकुर बाबा की आमली के समीप लोक परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिर गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रीयों के मामूली चोटें आई तथा कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार देर शाम 6 बजे शनिवार को हाड़ौती पैट्रोल पम्प से पूर्व बस का स्टेरिंग फेल हो गया।जिससे आनन फानन में चालक को बस सड़क से 10 फिट नीचे उतारनी पड़ी।इस घटना में कुछ यात्रीयों को मामूली चोटें आई है। वृहत निरीक्षक रामगिलास गुर्जर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना का विस्तृत ब्यौरा लिया।
*रिपोर्ट प्रदिप कुमार शर्मा*