mau news
जिले में एक युवक के साथ लूटपाट कर भाग रहे बदमाश के मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल खत्म होने के बाद उसके साथी फरार हो गए जबकि उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के साथ ही पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई, यदि शिकायत की जाती है तो शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चुरईनियां पुल के पास घटना को दिए थे अंजाम
जानकारी अनुसार मऊ जिले के बरवा का निवासी अकलदीप कुमार बुधवार को साइकिल से बाजार जा रहा था वह रानीपुर थाना क्षेत्र के चुरईनियां पुल के समीप पहुंचा था उसी समय पुल के पास पहले से ही मौजूद बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश बांधे हुए थे और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए बदमाश उसको गति देते हुए खेत में लेकर चले गए और उसकी मोबाइल छीन लिए। मारपीट करने और मोबाइल छीन लेने के बाद बाइक सवार बदमाश बाइक पर बैठकर भागने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और अकलदीप ने उससे पूरी बात बताई। उसके बाद वह बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर लिया।

एक किमी दूर जाने पर खत्म हो गया पेट्रोल
बाइक सवार बदमाश बाइक से भाग रहे थे और भागते हुए करीब एक किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय बमहौर के समीप पहुंचे थे। उसी समय बदमाशों के बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल खत्म होने के बाद बदमाश बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास करने लगे लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इसी बीच उन बदमाशों का पीछा कर रहा और अकलदीप वहां पहुंच गया। उसके पहुंचने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश फरार हो गए जबकि एक बदमाश बाइक छोड़कर खेत की तरफ भागने लगा। भुक्तभोगी युवक शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा कर लिया।

ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को दी सूचना
भुक्तभोगी के शोर मचाने के बाद ग्रामीण भी खेत की तरफ भाग रहे बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिए। पकड़े जाने के बाद भुक्तभोगी ने ग्रामीणों को पूरी बात बताई उसके बाद उन लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद लोगों ने इसकी सूचना कांझा चौकी प्रभारी और रानीपुर थाना अध्यक्ष को दिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले ली। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक बाइक को कब्जे में ली है तथा एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि भुक्तभोगी द्वारा इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। तहरीर दिए जाने पर तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई कि