जयपुर । राजस्थान में अपराध की गति बढ़ रही है । आए दिन अपराध होते रहते है । वहीं हम आपको बता दें कि बढ़ रहे अपराध को लेकर करौली जिले में मंगलवार शाम बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया को करौली जिले में लूगड़ी पहनकर, कंधे तक घूंघट ओढ़कर, हाथों में चूड़ियां पहनी महिलाए पुलिसवालों से जा भिड़ी। अचानक इतनी औरतों को देखने के बाद पुलिसवाले भी घबरा गए । बाद में पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया। पूरा घटनाक्रम करौली जिले का है। वहीं जानकारी अनुसार इसे पूरे धरने प्रदर्शन को लीड़ करने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा हैं। वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिख कर शेयर की है की करौली ज़िले में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, मादक पदार्थों की तस्करी, BCR के नाम पर किसानो से लूटपाट ,गैंग रेप , लापता बच्चे के प्रकरण में पुलिस प्रशासन की लापरवाही आदि को लेकर धरने के बाद वार्ता में ठोस आश्वासन नही मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ कूच… प्रशासन ने रोका .. सरकार माँगे नही मानी तो दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को करेंगे जाम..
वहीं एक और पोस्ट में लिखा हुआ है की करौली में अपराधियों और पुलिस की सांठगांठ की बानगी देखिये सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई,पीड़िता का परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है, चोरी डकैती लूटपाट हत्या तस्करी क्या नहीं हो रहा करौली में और जिला प्रशासन तमाशा देख रहा है, स्थानीय नेताओं के दबाव में अपराधियों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।