लक्ष्यभेदी यज्ञ में भैया-बहनों ने मंत्रोच्चार के साथ दी आहुतियां ।
रिर्पोट : क्रिश जायसवाल
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद में किया लक्ष्यभेदी यज्ञ का आयोजन | प्राथमिक विभाग के परीक्षा प्रभारी पुरुषोत्तम चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया की यज्ञ का आयोजन पंडित अरविन्द जी शर्मा के सान्निध्य में संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हरि सिंह गोचर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर फूलमाला एवं उसके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस यज्ञ में विद्यालय के 925 भैया-बहिनों ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देकर परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए अच्छे अंकों की कामना की | माध्यमिक विभाग के परीक्षा प्रभारी शानू प्रकाश चक्रधारी ने अपने उद्बोधन में बताया की विद्यालय में 12 दिसंबर से भैया बहिनों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी जिसके पूर्व परीक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया | इस प्रकार के आयोजन से बालकों का सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक है, इससे भैया बहिनों की एकाग्रता एवं बुद्धि तीव्र तो होती ही है | मस्तिष्क शांत एवं स्मरण शक्ति के विकास के साथ सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा एवं परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ निर्विघ्न संपन्न कराने में भी सहायक है | सभी भैया बहिनों एवं आचार्य दीदी जी द्वारा छीपाबडौद क्षेत्र में खुशहाली रहे ऐसी यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की गई | सभी भैया बहिनों ने परीक्षा में अच्छे अंक करने की प्रतिज्ञा ली | यज्ञ करने से पर्यावरण शुध्द होता है | एवं सभी को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है |