छबड़ा । लक्ष्मीपुरा में आबकारी व पुलिस विभाग ने शनिवार को संयुक्त दबिश देकर 22 भट्टियां व पांच हजार लीटर वॉश नष्ट की। यहां से 25 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 6 मामले दर्ज किए गए। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी तपेशचंद जैन के नेतृत्व की गई कार्रवाई में सीआई राजेश मीणा छबड़ा आबकारी निरीक्ष सुरेशचंद बम्बोरियाए प्रहराधिकारी छबड़ा प्रहराधिकारी मदनलाल मीणा सहित सिपाही
रामदयाल नागर जगदीश प्रसाद गुर्जरए जगदीश नागर जगदीश, प्रसाद गौड़, जगदीश प्रसाद नागर, बृजमोहन, सत्यनारायण मीणा, सहित झालावाड़ बारां छबड़ा आबकारी टीम सदस्य सहित होमगार्ड के जवान शामिल रहे।