रामगंजमंडी के देवली खुर्द रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक की क्वाटर में एक 4 फिट लम्बी मादा कोबरा घुस गई। टेबल के नीचे बैठे सांप को देख गेटमैन जितेंद्र जांगिड़ दहशत में आ गया। जिसके बाद गेटमैन ने 2 घंटे तक टेबल पर बैठ कर सांप के बाहर निकलने का इंतजार किया। उसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहूंचे जिन्होंने सांप को डंडे फटकार बाहर निकाला।
रेलवे के देवली 80 नंबर गेट पर तैनात गेटमैन जितेंद्र जांगिड़ ने बताया की देवली रेलवे गेट पर नाइट ड्यूटी कर रहा था। शाम की शिफ्ट कर बाद गेट पर पहुंचा। 3 घंटे क्वाटर में घूमने के बाद एक दम टेबल के नीचे नजर गई। मैं टेबल के पास चेयर पर बैठा हुआ था। नीचे देखा तो काले रंग का सांप कुंडली मार बैठा हुआ था। अचानक से टेबल पर बैठ गया। आस – पास कोई नही था। जिसके बाद रास्ते में गुजर रहे ग्रामीणों को आवाज लगाई। और करीब 2 घंटे बाद सांप को डंडे की फटकार से बाहर निकाला। शुरू में तो सांप क्वाटर में ही घूमता रहा। जिसके बाद क्वाटर के गेट से बाहर निकलकर रेलवे ट्रेक के पाईप में घुस गया। वही सांप आने और क्वाटर के सामने पाईप में घुसने से गेटमैन में भय बना हुआ है।
स्नैककेचर ललित बोरासी ने जब सांप के फोटो देखे तो बताया की रेलवे गेट क्वाटर में मादा कोबरा प्रजाति का सांप था। जिसे स्थानीय भाषा में नागिन भी कहा जाता है। यह सांप बहुत जहरीला होंता है। जिसके धस का ईलाज जिला अस्पताल ही है।