Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-27.04.2022

सादर प्रकाशनार्थ

 

रूपारेल से पीलीढाई (मोहम्मदपुर) ग्रेवल सडक के लिए विधायक ने दिये 20 लाख

सडक निर्माण कार्यो मे तेजी लाने के दिये निर्देश

 

छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बुधवार सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय पंहुचकर अपने विधानसभा क्षैत्र मे सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर अधिषाशी अभियन्ता नरेन्द्र सिंह चैधरी के साथ बैठक कर सिंघवी ने निर्माण कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान विधायक सिंघवी ने उच्च अधिकारीयो से वार्ता कर गत वर्ष बारीश मे क्षतिग्रस्त हुई 53 पुलियाओ की वित्तिय स्वीकृती जल्द जारी करने एवं क्षैत्र मे नाॅन पेंचेबल मिसिंग लिंक सडको को जल्द कार्य शुरू करने एवं निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देष दिये। इस दौरान विधायक सिंघवी ने ग्राम रूपारेल से पीलीढाई मोहम्मदपुर ग्रेवल सडक हेतु विधायक कोष से 20 लाख रूपये देकर जल्द इस ग्रेवल सडक के निर्माण आदेश निकालने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रधान हरिऔम नागर, देहात अध्यक्ष अशोक गौड, पार्षद रितेश शर्मा साथ थे।